आसनबनी के एमबीएनएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सरहुल
महोत्सव का हुआ आयोजन….
सरायकेला। चांडिल के आसनबनी स्थित एमबीएनएस इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में छात्र एवं छात्राओं ने शनिवार को सरहुल महोत्सव समारोह का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के निर्देशक अनुपा सिंह उपस्थित रही। छात्र एवं छात्राओं ने परंपरा के अनुसार निर्देशक एवं कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का स्वागत किया। इसके बाद निर्देशक ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
निर्देशक ने सरहुल पर्व के बारे में बताया कि यह पर्व प्रकृति के संरक्षण हेतु नए वर्ष के स्वागत में मनाया जाता है। यह पर्व प्राचीन काल से मनाया जाता रहा है। समारोह में छात्र एवं छात्राओं के द्वारा सरहुल पर्व के मनाने की विधि एवं महत्व को कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। समारोह में छात्र एवं छात्राओं के द्वारा आदिवासी समाज के द्वारा पर्व के गीतों को नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं उनके विभिन्न क्रियाकलापों को दिखाया गया।
समारोह में कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं नमिता साहू, सपना राय, प्रियंका सिंह, अनूप शर्मा, सुंदरम, नवीन एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक दूसरे को सरहुल की शुभकामनाएं दी।