कार्तिक पूर्णिमा और पंचक को लेकर श्री जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला ने की बैठक….
सरायकेला (Sanjay) सरायकेला स्थित प्राकार्तिक पूर्णिमा और पंचक को लेकर श्री जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला ने की बैठक…..चीन जगन्नाथ श्री मंदिर के सभागार में श्री जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मुख्य रुप से आगामी कार्तिक पूर्णिमा और पंचक के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचक के 5 दिनों तक भक्तों के बीच भागवत पाठ ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ओडिशा के पुरी धाम के सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक गौर हरी दास द्वारा भागवत पाठ किया जाएगा। उक्त भागवत पाठ ज्ञान यज्ञ का आयोजन आगामी 4 नवंबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक दिन संध्या के समय 6:00 बजे से प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर के प्रांगण में किया जाएगा। तथा 9 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन महाप्रभु श्री जगन्नाथ की पूजा अर्चना एवं भजन संध्या कार्यक्रम के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से श्री जगन्नाथ सेवा समिति के वरीय सदस्य बादल दुबे, चंद्रशेखर कर, प्रशांत महापात्र, समिति के सचिव पार्थसारथी दास, चिरंजीवी महापात्र, परशुराम कवि, शुबू आचार्य, गणेश सतपथी, उड़िया भाषा संस्कृति प्रचारक दुखुराम साहू मौजूद रहे।