Spread the love

आत्मा योजना के तहत जिला स्तरीय आत्मा द्वारा प्रायोजित उक्त प्रशिक्षण आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद रांची के द्वारा किया जा रहा है।

स्वरोजगार विकास को लेकर प्रगतिशील किसानों के तीन

दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ……

सरायकेला। आत्मा भवन सरायकेला के सभा कक्ष में मशरूम कृषि उत्पादन को लेकर प्रगतिशील किसानों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। आत्मा योजना के तहत जिला स्तरीय आत्मा द्वारा प्रायोजित उक्त प्रशिक्षण आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद रांची के द्वारा किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

जिसमें जिले के 30 प्रगतिशील किसान भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए आत्मा के परियोजना निदेशक सह जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी किसान लाभान्वित होंगे। और स्वरोजगार की ओर अग्रसर होंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कृषकों के जीवन स्तर में सुधार तथा आय में वृद्धि के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक विजय कुमार सिंह, भूषण मुंडा एवं आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद रांची के परमानंद महतो सहित आत्मा एवं कृषि विभाग के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed