कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए जिले के प्रदेश प्रतिनिधि हुए रायपुर रवाना . . .
सरायकेला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्टीयरिंग कमिटी के तत्वाधान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वां अधिवेशन आगामी 24 से 26 फरवरी तक छत्तीसगढ़ के रायपुर नवन मेला ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के उक्त राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए जिले के झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि देबू चटर्जी, छोटराय किस्कू और प्रेर्मेंद्र कुमार मिश्रा देर रात ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से रायपुर के लिए रवाना हुए।
