Spread the love

मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही है…..

सरायकेला में भक्तिभाव से हुई माता सरस्वती की पूजा अर्चना,विजडम क्लासेस

में बच्चों का कराया गया विद्यारम्भ……

सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को भक्तिभाव से विद्या एवं बुद्धि की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी। सरायकेला के इंदटांडी स्थित विजडम क्लासेस समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानो में विद्या और बुद्धि की देवी माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर परम्परागत तरीके से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की गयी।

Advertisements
Advertisements

इसके अलावे कई जगह पूजा पंडाल बनाकर भी माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी। विद्यादायिनी माता सरस्वती की पूजा को लेकर बच्चे व युवाओं में खासा उत्साह दिखा। पूजा अर्चना के पश्चात सामूहिक आरती के बाद छात्र छात्राओं व बच्चों के बीच प्रसाद भी बांटे गए। सरस्वती पूजा के दौरान विजडम क्लासेस समेत अन्य पूजा पंडाल में कई बच्चों का विद्यारंभ कराया गया। इसके तहत मंत्रोच्चार के बीच पुरोहित द्वारा बच्चों को अक्षर ज्ञान देते हुए विद्यारम्भ कराया गया। कई स्थानों पर छोटे-छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। पूजा कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक संजय षाडंगी समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।


खरसावां के 1951 में स्थापित वीणापानी संघ संतारी द्वारा विधि विधान के साथ पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर मां सरस्वती की आराधना की गई। जहां गुरुकुल के निदेशक एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन के युथ सेल के प्रदेश कोऑर्डिनेटर गजेंद्र सिंह चौहान ने माता की आराधना करते हुए क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की।

इसी प्रकार सरायकेला स्थित एसके अकैडमी में एकेडमी प्रमुख प्रोफेसर अमलेश सिन्हा की अगुवाई में छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना करते हुए ज्ञानपरक संसार की मंगल कामना की गई। सरायकेला में काशी साहू महाविद्यालय, गेस्ट हाउस एवं मिनी गेस्ट हाउस कॉलोनी तथा बालक मध्य विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों एवं प्रमुख क्षेत्रों में भी श्रद्धा भाव के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।

Advertisements

You missed