लाश पर राजनीति बंद कर….
निभाए इंसानियत और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका,आने लगी
सरायकेला वासियों की अब आवाज…
आदित्यपुर ( ए के मिश्रा ) जिला प्रशासन उपायुक्त ,पुलिस अधीक्षक द्वारा परिजनों को दिए जा रहे हैं हर संभव सहायता ,दोषियों पर सख्त करवाई , एफ आई आर दर्ज होने के बाद से, गिरफ्तारी के लिए तेज हुई करवाई, पर अब चर्चा होने लगी है की लाश पर अंदर खाने की राजनीति बंद कर इंसानियत मानवता और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका सभी जनप्रतिनिधि समाजिक संगठन समाजसेवी और बुद्धिजीवी वर्गों को निभाई जानी चाहिए। लगभग 5 दिनों से लाश पर अंदर खाने की जो राजनीत हो रही है ।अब उसे बंद करने की चर्चा हर चौक चौराहे पर होने लगी है । सरायकेला के चौक चौराहे पर यह लोगों के बीच चर्चा होते, सुना जा रहा है कि अब लाश पर राजनीति बंद कर एक जिम्मेदार नागरिक है और इंसानियत का फर्ज निभाना चाहिए।
जिला प्रशासन डीसी अरवा राजकमल एसपी आनंद प्रकाश द्वारा आर्थिक सहयोग के साथ-साथ हर संभव मदद देने और नालसा के माध्यम से भी आर्थिक सहयोग कराने की पेशकश कर परिजनों से शव को प्रशासन द्वारा सम्मानजनक गांव पहुंचाए जाने का भरोसा भी दिया जा रहा है। घटित इस घटना से जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश काफी दुखी और आहत बातचीत के क्रम में दिखे ।सूत्रों के अनुसार राजनीति अब बंद होने की आसार नजर आने लगी है । लगभग इसका समाधान अब शीघ्र हो जाने की प्रबल संभावनाएं हैं, और इसकी चर्चाएं भी होने लगी है।