Spread the love

काशी साहू कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई शुरू कराने सहित अन्य समस्याओं को लेकर छात्र संघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन……..

सरायकेला। काशी साहू कॉलेज सरायकेला के स्टूडेंट यूनियन के तत्वाधान काशी साहू कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई शुरू कराने के साथ-साथ विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट प्रकाश महतो के नेतृत्व में 100 पर गए ज्ञापन में बताया गया कि जिले के केंद्र में अवस्थित काशी साहू कॉलेज में जिले भर के छात्र-छात्राएं दूरदराज से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से पढ़ने आते हैं।

परंतु जिले में एमएससी भूगोल शास्त्र और एनसीसी की पढ़ाई करने के लिए एक भी कॉलेज नहीं है। इसी कारण बहुत से गरीब छात्र छात्रा पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। और अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए छात्र संघ द्वारा मांग की गई है कि एमएससी भूगोल शास्त्र और एनसीसी की पढ़ाई अविलंब प्रारंभ करने के साथ-साथ कॉलेज में जनरल होस्टल की व्यवस्था, खेल शिक्षक की नियुक्ति, B.Ed की पढ़ाई प्रारंभ करने, महाविद्यालय के चारदीवारी को पूरा करने,

पुस्तकालय में पुस्तक मुहैया कराने, प्रशासनिक भवन, जनरल कार्यालय की सुविधा, सफाई कर्मी की नियुक्ति करने और साइंस ब्लॉक को महाविद्यालय को सौंपने की मांग की गई है। साथ ही कहा गया है कि समस्याओं का अविलंब समाधान नहीं हुआ तो छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान सह अपने अधिकार के लिए मजबूरन भूख आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर उपसचिव लक्ष्मण महतो, वकील बारिक, सिंगराय टूडू, रोशन महतो एवं गणेश प्रमाणिक मौजूद रहे।

Advertisements

You missed