Spread the love

सुबे के टेट पास सहायक अध्यापकों को सीधे समायोजन से कम

मंजूर नहीं : लखनलाल…..

सरायकेला। सूबे के टेट पास सहायक अध्यापकों ने समायोजन के लिए बड़ी लड़ाई लड़ने का फैसला किया है. इसके लिए प्रखण्ड से राज्य तक संगठन मजबूत करने की कवायद शुरू हो चुकी है. इस संदर्भ में टेट सफल सहायक अध्यापक संघ झारखण्ड प्रदेश के कोर कमिटी सदस्य लखनलाल महतो ने सोमवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों से वेतनमान का वायदा कर झुनझुना थमा दिया है.

टेट पास सहायक अध्यापक सरकारी शिक्षक बनने की सभी अहर्ता रखते हैं, बावजूद इसके महज़ मानदेय बढ़ोत्तरी कर उनके साथ नाइंसाफी की गई है. संघ इस पर गंभीर है। और आने वाले समय में सरकारी शिक्षक के पद पर सीधे समायोजन को लेकर बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी में है. इसके तहत प्रखण्ड से राज्य तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने नवगठित सरायकेला-खरसावां जिला कमिटी को जल्द से जल्द कमिटी विस्तार करने का निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही कहा है कि जिलांतर्गत तमाम प्रखण्ड अपने-अपने प्रखण्ड में जिला कमिटी की देखरेख में दस फरवरी तक हर हाल में कमिटी गठित कर लें. श्री महतो ने जिले के तमाम वरीय और क्रांतिकारी टेट पास सहायक अध्यापकों से अपील भी की है कि आपसी मतभेद को हवा न देते हुए समायोजन के मुख्य लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें. यह समय एकजुट रहने की है।

जब सरकार नकारात्मक शक्तियों से प्रभावित होकर अपने चुनावी वादे से मुकर चुकी है. एक बड़ा विद्रोह के लिए तैयार रहना होगा। ताकि राज्य सरकार को हमारी ताकत का अंदाज़ा लग सके. समायोजन टेट पास सहायक अध्यापकों का संवैधानिक अधिकार है और इसे हासिल करके रहेंगे।

Advertisements

You missed