Spread the love

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 प्रतियोगिताओं  :-

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर नगर

पंचायत कार्यालय द्वारा किया गया सम्मानित…..

(सरायकेला थाना बना स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 का सबसे स्वच्छ सरकारी कार्यालय)

सरायकेला। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर पंचायत कार्यालय सरायकेला द्वारा कराए गए विभिन्न स्तर पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में आयोजित किए गए सम्मान समारोह की अध्यक्षता सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने की। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा सहित उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, वार्ड पार्षद मीरा बारीक, जुगल तापे, अंजली राय, सविता पटनायक द्वारा विजेताओं के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण करते हुए सभी प्रतिभागियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर प्रबंधक महेश जारिका द्वारा किया गया।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वालों में स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता 2022 के लिए सदर अस्पताल सरायकेला प्रथम एवं मधुसूदन मेमोरियल पॉलीक्लिनिक सरायकेला द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार स्वच्छ सरकारी कार्यालय प्रतियोगिता 2022 के लिए सरायकेला थाना प्रथम, भवन निर्माण विभाग द्वितीय एवं पथ निर्माण विभाग तृतीय स्थान पर रहे।

स्वच्छ स्कूल प्रतियोगिता 2022 में संत फ्रांसिस हाई स्कूल प्रथम, बाल विकास शिक्षा निकेतन द्वितीय एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तृतीय स्थान पर रहे। स्वच्छ होटल प्रतियोगिता 2022 में गार्डन इन प्रथम, हरिहर होटल द्वितीय एवं श्री हरि होटल तृतीय स्थान पर रहे। स्वच्छ मार्केट एसोसिएशन प्रतियोगिता 2022 में साप्ताहिक हाट प्रथम एवं दैनिक बाजार द्वितीय स्थान पर रहे।

स्वच्छ मोहल्ला और वार्ड प्रतियोगिता 2022 में अंजनीनगर प्रथम, साथुआ कॉलोनी द्वितीय एवं पटनायक टोला तृतीय स्थान पर रहे। स्वच्छ चित्रांकन प्रतियोगिता 2022 में चेतना प्रजापति प्रथम, लीलावती सरदार द्वितीय एवं आचार्य तृतीय स्थान पर रहे। स्वच्छ निबंध प्रतियोगिता 2022 में रक्षा साहू प्रथम, आंचल अग्रवाल द्वितीय एवं विशाल दारोगा तृतीय स्थान पर रहे।

उत्कृष्ट सफाई मित्र पुरुष में दीपक मुखी प्रथम, पोन्टा हाँसदा द्वितीय एवं गुरुबा मुखी तृतीय स्थान पर रहे। उत्कृष्ट सफाई मित्र महिला में सोनारी सोरेन प्रथम, पुतुल मुखी द्वितीय एवं चंपा मुर्मू तृतीय स्थान पर रहे।

इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निदेशक तपन पटनायक को ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements

You missed