Spread the love

आदित्यपुर में अपराध नियंत्रण को लेकर दर्जनों वाहन के काले

शिशे को उतारा गया,वाहन मालिक को दी कार्रवाही की दी

चेतावनी …….

आदित्यपुर:-  जमशेदपुर में 32 लाख की लुट के बाद सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने कमर कस लिया है. इसके तहत क्षेत्र में पुलिस की टीम ने अगल-अलग जगहों पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों वाहनों में लगे काले शीशे को उतरावया गया, साथ ही वाहन चालकों को दोबारा काला शीशा नहीं लगाने की नसीहत दी गई. वहीं कुछ चालकों को पुलिस ने फटकार भी लगाई और दोबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई.

Advertisements

मौके पर मौजूद आदित्यपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि अपराधियों और अपराध पर नकेल कसने के लिए आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने वाहन मालिकों से पुलिस की सहयोग करने की भी अपील की है और कहा वाहन मालिक ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें, नहीं को कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, विभिन्न आपराधिक मामलों की जांच में पुलिस को पता चला है कि अपराधी वाहनों में काले शीशे लगाकर सड़क पर घूम रहे हैं. इसी को लेकर आदित्यपुर पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत की है ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाया जा सके. आदित्यपुर पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में आगे भी जारी रहेगा.

Advertisements

You missed