Spread the love

उत्कृष्ट विद्यालय कुंवर विजय प्रताप सिंह देव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में नामांकन को लेकर डीईओ ने की बैठक . . .

सरायकेला SANJAY । उत्कृष्ट विद्यालय कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य सम्पोषित +2 बालिका उच्च विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में नामांकन से संबंधित विशेष बैठक किया गया। जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालय में अन्य दो विद्यालय एन.आर.+2 उच्च विद्यालय सरायकेल और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय है।

Advertisements

बैठक में बताया गया कि केवीपीएसडीएसएस विद्यालय में कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं, नौवी में तथा 11वीं के कला संकाय में नामांकन किया जाना है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त ओके विद्यालयों में नामांकन प्रारंभ है तथा फार्म भरने का अंतिम तिथि 15 मई को रखा गया है। 19 मई को जाँच परीक्षा के उपरांत नामांकन प्रक्रिया शुरू होगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उत्कृष्ट विद्यालय में दिए जाने वाले सुविधाओं के बारे में बताए कि वर्ग 6 से 12 तक अंग्रेजी माध्यम से पढाई होगी। सभी वर्ग कक्ष में स्मार्ट क्लास, अत्याधुनिक लाइब्रेरी, विज्ञान संकाय के लिए भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान हेतु अलग-अलग आधुनिक प्रयोगशाला, भाषा एवं गणित प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, आईसीटी एवं आईटी हेतु अलग अलग व्यवस्था है। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु विशाल हॉल, अनुभवी शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा पठन पाठन की व्यवस्था, खेल एवं शारिरिक शिक्षा हेतु अलग शिक्षक, सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षा हेतु विशेष कक्षा, मध्याह्न भोजन, निःशुल्क पुस्तक, पोशाक, छात्रवृत्ति, शैक्षणिक भ्रमण की व्यवस्था है।

बैठक में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राज लक्ष्मी, सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकान्त भकत, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जानसन कुजूर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नारायण कुमार, अंबिका प्रधान एवं प्रियंका महतो, प्रखंड साधन सेवी सरायकेला गौतम कुमार तथा प्रखंड के सभी संकुल साधन सेवी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed