कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने पूजा पंडाल का उद्घाटन कर मां सरस्वती से की विश्व शांति की कामना…
सरायकेला SAJAY। कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने आदित्यपुर 2 अंतर्गत इच्छापुर स्थित स्टूडेंट बॉयज क्लब के द्वारा निर्मित सरस्वती पूजा पंडाल का बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने माता सरस्वती के दरबार में मत्था टेकते हुए विश्व शांति की मंगल कामना की। मौके पर उन्होंने कहा कि मां सरस्वती की आराधना पूजन से मनुष्य के जीवन में ज्ञान और संस्कार का उदय होता है। मां भगवती के ज्ञान का प्रकाश पूंजी समस्त जगत के विकास का कारक बनाने में सहायक होता है। मौके पर क्लब के अध्यक्ष संदीप गोप, धीरेंद्र महतो, अजय महतो, कुणाल राय, मुकेश श्रीवास्तव, विनीता देवी, रमा देवी, सिद्धेश्वर उपाध्याय एवं दीपू ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।
