Spread the love

बारिश से गिरा कच्चा मकान  50 हजार की संपत्ति के नुकसान

का बताया अनुमान….

सरायकेला Sanjay : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बड़ा कांकड़ा पंचायत के नोवाडीह गांव में सोमवार की रात में हुई बारिश की वजह से मंगलवार को एक घर गिर गया. घर के गिर जाने से उसके अंदर रखे लगभग 50 हजार की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है. घर के मालिक सीताराम महतो ने बताया कि बरसात के मौसम में हुए लगातार बारिश की वजह से घर का दीवाल कमजोर हो गया. दीपावली के मौके पर घर की दीवार की मरम्मती किया जाना था.

किंतु सोमवार की रात हुई बारिश की वजह से दो घर गिर गया. बताया कि घर के अंदर साइकिल, धान को पीटने वाला मशीन के साथ कई घरेलू इस्तेमाल करने वाली चीज रखा हुआ था. घर के गिरने से ये सब सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सीताराम महतो ने बताया कि घर के अंदर जानवर को खिलाने के लिए नाद बनाया गया था जो कि पूरी तरह बर्बाद हो गया है. बताया कि रात के समय इसी घर में वह अपने मवेशियों को बांधते थे. घर के शाम के तकरीबन 5 बजे गिरने के कारण उसमे कोई मवेशी नहीं था। अन्यथा नुकसान ज्यादा हो सकता था. बताया कि घर के गिरने से लगभग 50 हजार की संपत्ति का नुकसान हो गया है.

Advertisements

You missed