Spread the love

वनांचल की समाचार सच साबित हुई लाश पर राजनीति हुए

खत्म परिजनों को प्रशासन ने रात्रि 1ः 00 बजे सौंपा आर्थिक

सहयोग….

 

(डीआईजी ने हाजत में घटित घटनाओं पर नजर रखते हुए लेते रहे पल-पल की

जानकारी देते रहे निर्देश…..)

आदित्यपुर (एके मिश्रा) वनांचल टीवी लाइव समाचार ने लाश पर राजनीति बंद कर ,निभाए इंसानियत और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका,आने लगी सरायकेला वासियों की अब आवाज। शीर्षक से प्रकाशित किया था। जिसका असर 3 से 4 घंटे के अंदर ही दिखाई दिए ।
जिला प्रशासन उपायुक्त ,पुलिस अधीक्षक द्वारा निगरानी रखते हुए पल-पल की घटनाओं पर टीम को निर्देशित करते हुए बीते रात्रि लगभग 1ः 00 बजे घाटशिला थाना में सराय केला एसडीपीओ हरविंदर सिंह मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार एवं जमशेदपुर घाटशिला प्रशासन एसडीओ एसडीपीओ सीओ जिला परिषद देवयानी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों द्वारा वार्ता में काफी सहयोग किया गया । मृतक मोहन मुर्मू के परिवार जनों को ₹200000 का आर्थिक जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन सहयोग द्वारा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मोहन मुर्मू के परिजन सरायकेला न्यायालय में पहुंचेंगे जहां जिला प्रशासन और डालसा के बीच हो रहे संवाद को लेकर आर्थिक परिजनों को डालसा द्वारा सहयोग दिए जाने की बातें हो रही है।

Advertisements
Advertisements

परिजनों को दिए जा रहे हैं हर संभव सहायता ,दोषियों पर सख्त करवाई , एफ आई आर दर्ज होने के बाद से, गिरफ्तारी के लिए तेज हुई करवाई, पर अब चर्चा होने लगी है की लाश पर अंदर खाने की राजनीति बंद कर इंसानियत मानवता और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका सभी जनप्रतिनिधि समाजिक संगठन समाजसेवी और बुद्धिजीवी वर्गों को निभाई जानी चाहिए। लगभग 5 दिनों से लाश पर अंदर खाने की जो राजनीत हो रही है । अब उसे बंद करने की चर्चा हर चौक चौराहे पर होने लगी है । सरायकेला के चौक चौराहे पर यह लोगों के बीच चर्चा होते, सुना जा रहा है कि अब लाश पर राजनीति बंद कर एक जिम्मेदार नागरिक है और इंसानियत का फर्ज निभाना चाहिए।

वनांचल समाचार में प्रकाशित होने के बाद कई लाश पर राजनीति करने वालों के अंदर खाने की नेताओं के विचार द्वंद की स्थिति उत्पन्न कर परिवर्तन होने लगे। जिसका असर देखने को मिला।वही जिला प्रशासन डीसी अरवा राजकमल एसपी आनंद प्रकाश द्वारा गठित टीम के द्वारा घाटशिला थाना में सरायकेला गठित टीम के नेतृत्व और जमशेदपुर के घाटशिला के पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में परिजनों को आर्थिक सहयोग से परिजनों के मतभेद खत्म होकर आज अंतिम संस्कार किए जा जाएंगे।

डीआईजी ने हाजत में घटित घटनाओं पर नजर रखते हुए लेते रहे पल-पल की

जानकारी देते रहे निर्देश…..

 आदित्यपुर (एके मिश्रा) कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने सरायकेला थाना हाजत में घटित मोहन मुर्मू की आत्मा हत्या के मामले पर निगरानी रखते हुए को पल-पल जानकारी लेते रहे और पदाधिकारियों को निर्देश देते रहे। घटना को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी द्वारा सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से कई बार बातचीत कर निर्देश देते रहे ।जिसका नतीजा रहा कि बीते रात्रि लगभग 1ः 00 बजे घाटशिला थाना में जमशेदपुर प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सरायकेला टीम के द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया।जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार करने पर तैयार हो गए और आज संभवत अंतिम संस्कार किए जाएंगे ।

Advertisements

You missed