प्रखंड में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ समापन,
294 शिक्षकों को दी गई इसकी जानकारी……
सरायकेला: प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में विभागीय निर्देश पर प्रखंड के प्राथमिक कक्षाओं के सभी शिक्षकों को 21 फरवरी से फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी का प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
जिसका समापन गुरुवार को किया गया. इस प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण कक्षा 1से 5 तक के अध्यापन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया जाना था जिसके अंतर्गत प्रखंड के 294 प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं को यह प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण के लिए 42- 42 की संख्या में शिक्षको का बैच बनाया गया था। जिसके तहत संसाधन केंद्र में कुल सात बैच को प्रशिक्षण दिया गया. सातवे बैच का समापन गुरुवार को हुआ और इसी बैच के प्रशिक्षण समाप्ति के साथ प्रखंड के शत प्रतिशत प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों को प्रशिक्षण दे दिया गया.
बताया गया कि इन सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रखंड के चार मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिग के लिए रांची भेजा गया था। जहां से प्रशिक्षण लेने के बाद सभी प्रशिक्षक प्रखंड के शिक्षको को प्रशिक्षण दिए.मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत,प्रशिक्षक जयदेव त्रिपाठी तथा धर्मेंद्र प्रधान सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे.