Spread the love

क्षेत्र की प्राचीन कला संस्कृति एवं संस्कारों के संरक्षण

के लिए आयोजन करेगी प्रतिष्ठित ग्रामीण फुटबॉल

अकैडमी…

 

सरायकेला Sanjay । ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी द्वारा बाल दिवस के अवसर पर आगामी 14 नवंबर को फुटबॉल प्रतियोगिता तथा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को विलुप्त हो रहे नृत्य संस्कृति एवं परंपराओं का एक साथ प्रदर्शन किया जाएगा।करम,।बांदना गीत, धिमगानी, ढाक, मदनभेरी, काठिनाच, बुआंग, दासाय, बुढिगाडी नाच एवं प्राचीन पारंपरिक नृत्य के अलावे छऊ नृत्य को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इस आयोजन को लेकर ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी की एक बैठक संस्थापक शंभू मंडल के आवासीय परिसर में हुई।

Advertisements
Advertisements

बैठक के उपरांत ग्रामीण फुटबॉल अकैडमी के संस्थापक शंभू मंडल ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीति से दूर रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इस वृहद आयोजन को लेकर जिसमें 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने तथा 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस सह बिरसा मुंडा के जयंती पर ग्रामीण क्षेत्र में विलुप्त हो रहे प्राचीन कला नृत्य एवं परंपराओं का संगम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में परेश सिंह सरदार, आनंद डॉक्टर महतो ,बलदेव , नवीन, मनोज कुमार जगदीश महतो ,गदाधर, कालीपत सिंह सरदार,भरत ,पागा सरदार ,मोईन, विनोद, सुरेश, साधन महतो,मंगल ,कालिपद, उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed