क्षेत्र की प्राचीन कला संस्कृति एवं संस्कारों के संरक्षण
के लिए आयोजन करेगी प्रतिष्ठित ग्रामीण फुटबॉल
अकैडमी…
सरायकेला Sanjay । ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी द्वारा बाल दिवस के अवसर पर आगामी 14 नवंबर को फुटबॉल प्रतियोगिता तथा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को विलुप्त हो रहे नृत्य संस्कृति एवं परंपराओं का एक साथ प्रदर्शन किया जाएगा।करम,।बांदना गीत, धिमगानी, ढाक, मदनभेरी, काठिनाच, बुआंग, दासाय, बुढिगाडी नाच एवं प्राचीन पारंपरिक नृत्य के अलावे छऊ नृत्य को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इस आयोजन को लेकर ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी की एक बैठक संस्थापक शंभू मंडल के आवासीय परिसर में हुई।
बैठक के उपरांत ग्रामीण फुटबॉल अकैडमी के संस्थापक शंभू मंडल ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीति से दूर रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इस वृहद आयोजन को लेकर जिसमें 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने तथा 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस सह बिरसा मुंडा के जयंती पर ग्रामीण क्षेत्र में विलुप्त हो रहे प्राचीन कला नृत्य एवं परंपराओं का संगम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में परेश सिंह सरदार, आनंद डॉक्टर महतो ,बलदेव , नवीन, मनोज कुमार जगदीश महतो ,गदाधर, कालीपत सिंह सरदार,भरत ,पागा सरदार ,मोईन, विनोद, सुरेश, साधन महतो,मंगल ,कालिपद, उपस्थित रहे।