स्कूल से बच्ची को घर लाने गए युवक की बाईक से गिरकर हुई मौत
सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बड़ा कांकड़ा स्कूल के पास बाईक पर बैठा 25 वर्षीय युवक विशाल बानसिंह की बाईक से गिरकर मौत हो गई. घटना सोमवार को 11 बजे दिन की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार नीलमोहनपुर निवासी विशाल बानसिंह अपने बाईक से बड़ा कांकड़ा स्कूल से अपने भाई की लड़की को घर लाने गया था. स्कूल गेट पर बाईक लगाकर बच्ची के बाहर निकलने का इंतजार कर रहा था इसी दौरान चक्कर खाकर वह बाईक से नीचे गिर गया और बेहोश हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगो ने रोड एंबुलेंस के माध्यम से विशाल को सदर अस्पताल सरायकेला भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
— दो साल की बच्ची का पिता था विशाल
मृतक विशाल बान सिंह की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी. उसकी एक दो साल की छोटी बच्ची है. घटना के बाद घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
