Spread the love

झपट्टा मारकर छात्रा से मोबाइल की छिनतई करने के तीन

आरोपियों को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल……

सरायकेला। सरायकेला स्थित काशी साहू कॉलेज जाने वाले एनआर स्कूल के पीछे की सुनसान सड़क पर एक छात्रा से मोबाइल छीनकर भागने के मामले में सरायकेला पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गिरफ्तार किए गए युवक में राहुल महतो, लखन महतो एवं आकाश महतो शामिल हैं।राहुल सरायकेला टूरासाई का रहने वाला है, जबकि लखन एवं आकाश झांपडागुड़ा निवासी है। चोरी किए गए मोटरसाइकिल को लेकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था, इसका भी तब पर्दाफाश हुआ। जब गिरफ्तार किए गए तीन युवकों से पुलिस मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने लगी। थाना प्रभारी मनोहर कुमार सोमवार की शाम सरायकेला थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बीते 28 फरवरी को को एनआर स्कूल के पीछे सुनसान काशी साहू कॉलेज जाने वाली सड़क पर एक छात्रा से मोबाइल की लूट हुई थी। जिसमें 3 लोग बाइक पर पहुंचे थे। तथा घटना को अंजाम देते हुए तुरंत वहां से फरार हुए थे। इस संबंध में सरायकेला थाने को बीते 6 मार्च को लिखित शिकायत प्राप्त हुई। जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से तकनीक का इस्तेमाल कर मामले की छानबीन करते हुए 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि छीना हुआ ब्लू कलर का वनप्लस मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त किए गए चोरी के जेएच-05बीजी-3877 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी राहुल महतो का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है। जिसके खिलाफ सरायकेला थाना कांड संख्या 167/ 2019 के तहत मामला दर्ज है। थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि इस छापामारी दल का नेतृत्व उन्होंने स्वयं किया। जबकि छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सन्नी टोप्पो,पुलिस अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार ,सहायक अवर निरीक्षक बनारसी दास तथा सरायकेला थाना के सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे।

Advertisements

You missed