Spread the love

खेल से युवाओं के सपनों को उड़ान देने हेतु राज्य के पांच जिलों में सहाय खेल योजना की होगी शुरुआत; खरसावां में प्रखंड स्तरीय सहाय खेल का होगा आगामी 19 से 21 तक आयोजन।

सरायकेला। खेल के माध्यम से युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए झारखंड सरकार ने राज्य के 5 जिलों में सहाय खेल योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रखंड स्तरीय सहाय खेल योजना का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि खरसावां में प्रतियोगिता का उद्घाटन 19 जनवरी को फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ होगा। उक्त तिथि को फुटबॉल के बालक और बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगे। 20 जनवरी को फुटबॉल के साथ-साथ वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जबकि 21 जनवरी को हॉकी और वॉलीबॉल के साथ-साथ एथलेटिक्स के 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद की प्रतिस्पर्धा भी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। खरसावां प्रखंड के प्रमुख स्थलों में इस योजना से संबंधित बैनर लगाए गए हैं। प्रचार वाहनों से भी कार्यक्रम की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत के 14 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं का चयन कर उनकी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट्स के साथ-साथ नगद राशि से भी सम्मानित करने की योजना है। इसके पूर्व सहाय योजना के तहत सैकड़ों खिलाड़ियों का पंजीकरण हो चुका है परंतु जिनका नाम किन्ही कारणों से छूट गया है उन्हें ऑन द स्पॉट पंजीकरण करने का अवसर प्रदान किया गया है। खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने पंचायत के मुखिया अथवा प्रधानाध्यापक के माध्यम से आयोजन स्थल तक पहुंचकर अपना नामांकन कराएं। नामांकन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट का डिटेल लेकर आना आवश्यक होगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed