Spread the love

उपायुक्त ने सदर अस्पताल सरायकेला का किया निरीक्षण; कहा…..

जिले का आदर्श अस्पताल बनाने तथा लोगों को बेहतर सुविधा

प्रदान करने के लिए सभी डॉक्टर्स एवं कर्मी आपसी समन्वय

स्थापित कर काम करें…..

सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने सोमवार को सदर अस्पताल सरायकेला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था एवं साफ सफाई का जायजा लेते हुए ओपीडी, महिला एवं पुरुष वार्ड, एसएनसीयू, पीआईसीयू, ऑपरेशन वार्ड, लेबर रूम, एक्सरे रूम, ब्लड रूम सहित कोविड-19 वार्ड सेंटर तक सभी का निरीक्षण किया। सभी स्थितियों को उन्होंने संतोषजनक पाया।

Advertisements


मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार स्वास्थ्य एवं शिक्षा में सुधार तथा प्रगति को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत सदर अस्पताल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को और बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके, इसके लिए सभी आवश्यक पहलुओं की जानकारी लेकर विभाग को सूचित किया जाएगा।

उन्होंने सदर हॉस्पिटल को आदर्श हॉस्पिटल बनाने तथा लोगों को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सभी डॉक्टर्स एवं अन्य सहयोगी पदाधिकारी तथा कर्मी गण को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। अस्पताल की साफ सफाई पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुरूप कर्मियों की कमी है। जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, डीपीएम निर्मल दास, एचएम संजीत कुमार, डॉ चंदन कुमार सहित अन्य डॉक्टर एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed