आदिवासी कोल मुंडा हो समाज सह मानकी मुंडा, केनेया, देवाँ
देयुरी के तीन दिवसीय महासम्मेलन की दूसरे दिन संस्कारों पर
हुई चर्चा
सरायकेला। सरायकेला के बड़बिल स्थित आदिवासी हो समाज कला एवं संस्कृति भवन में आदिवासी कोल मुंडा हो समाज सह मानकी मुंडा, केनेया, देवाँ देयुरी के तीन दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष मानकी बानरा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त महासम्मेलन के दूसरे दिन पर जन्म एवं मरण दस्तूर तथा विवाह संस्कार पर चर्चा की गई। साथ ही मुंडा पद, केनेया डाकुवा पद, दियुरी पद, देवाँ पद, मानकी, क्षेत्रीय मानकी एवं पीढ़ मानकी पद पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
तथा अति प्राचीन मानकी मुंडा सामाजिक एवं न्यायिक व्यवस्था को बचाने, संरक्षित और विकसित करने तथा सभी पदों के बीच तालमेल स्थापित करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई। महासम्मेलन में संरक्षक विष्णु बानरा, मानकी कोल झारखंड बोदरा, संगठन प्रभारी सावित्री कुदादा, उपाध्यक्ष सीताराम तियू एवं कोषाध्यक्ष मांदुरु हेंब्रम सहित विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे मानकी मुंडा व्यवस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।