Spread the love

काशी साहू महाविद्यालय में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस…

सरायकेला। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशन पर काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला के आइक्यूएसी, एआईएसएचई एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान मंगलवार को धूमधाम से जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि काशी साहू कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त ने दीप प्रज्वलित कर और भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। मौके पर उन्होंने भगवान बिरसा द्वारा किए गए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक योगदानों को याद किया। आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर लालती तिर्की ने जनजातीय गौरव दिवस के उद्देश्य और महत्व की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। गणित विभागाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि अपने कर्मों के कारण ही बिरसा मुंडा को भगवान का दर्जा मिला। इस अवसर पर स्वतंत्रता संघर्ष में जनजातीय नायकों की भूमिका विषय पर भाषण, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका संचालन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सुप्रभा टूटी, डॉ विनीता उरांव, आनंद मिंज, मनोज महतो, हर्षिता गुप्ता, गौसिया परवीन, विभा कुमारी, गुलशन कुमार, डॉ गोपीनाथ पांडेय, डॉ अर्चना कुमारी, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश महतो उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भागीदारी निभाई।