Spread the love

कोलाबीरा में दो दिवसीय दो लखिया फुटबॉल प्रतियोगिता

कल से, कुणाल षाडंगी करेगें उद्घाटन……

सरायकेला: सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुड़िया पंचायत के कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में आदिवासी तिलका मांझी फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम के तत्वाधान में 12 मार्च से दो दिवसीय दो लखिया फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षांडगी करेंगे।

उक्त जानकारी आदिवासी तिलका माझी फुटबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक अख्तर हुसैन ने गुरुवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर दी। उन्होने बताया कि 16 टीमों के बीचे खेले जाने वाले प्रतियोगिता की तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रतियोगिता के विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी के साथ ₹211000 तथा उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी के साथ ₹151000 दिया जाएगा। जबकि तृतीय व चतुर्थ टीम को 71-71 हजार रुपया के साथ ट्रॉ़फी दी जाएगी।

इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर एवं खिलाड़ी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। एसोसिएशन के संयोजक रविंद्र मंडल ने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन भाजपा प्रवक्ता कुणाल षांडंगी करेंगे। जबकि 13 मार्च को समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई व ईचागढ़ विधायक सविता महतो समेत कई गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। बताया गया कि पहले दिन 12 मार्च को 8 टीमों के बीच खेल होगा।

जबकि 13 मार्च को अन्य 8 टीमो के बीच खेल होगा। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाने व फुटबॉल खिलाड़ियो को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित यह प्रतियोगिता पूरे कोल्हान व राज्य के लिए नई पहचान बनेगी। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाना मुख्य उद्देश्य है।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए फुटबॉल मैदान का समतलीकरण कराने के साथ साथ आकर्षक मंच व गैलरी को अंतिम रुप दिया जा रहा है। प्रेस कॉफ्रेंस में मुख्य रुप से मो करीम, सुशेन मार्डी, रविंद्र मंडल, सुखेंद्र सोरेन, शिवनंदन किस्कु, लाल मोहन महतो, शिशिर, शक्तिपद सोनापति, मोहम्मद इलियास, शेख अलाउद्दीन, अनादि महतो, इरफान अंसारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed