महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी ने बस स्टैंड
चौक पर किया धरना प्रदर्शन…….
सरायकेला। पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, पीएनजी और सीएनजी की कमरतोड़ महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को पुराने बस स्टैंड चौक पर धरना प्रदर्शन किया। पार्टी के जिला अध्यक्ष छोटराय किस्कू के नेतृत्व में धरना देते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार नागरिकों को लूटो और अपना खजाना भरो की नीति पर काम कर रही है।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष छोटराय किस्कू सहित पार्टी के प्रभारी रियाजुद्दीन खान, फुलकांत झा, सत्यकिंकर दास उर्फ रुईदास, लाल बहादुर, डोमन महतो, शिवा दास, अवधेश, राजकुमार, बलभद्र, मनोज, धर्मेंद्र, कोंडो, करण, रामचंद्र, कन्हैया लाल, निरंजन, राज बागची, सागुचरण एवं प्रदीप बारीक ने कहा कि चुनावों में वोट बटोरने के लिए 137 दिनों तक पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी के दाम स्थिर रहने के बाद पिछले 1 सप्ताह में हर परिवार का बजट बिगड़ गया है।
मोदी सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। पिछले 5 दिनों में यह चौथी बार बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम ₹3.20 प्रति लीटर बढ़ गए हैं। महंगाई को लेकर भारत के नागरिकों से विश्वासघात और छल के कुल 7 बिंदुओं पर वक्ताओं द्वारा घटनाक्रम प्रस्तुत किए गए।
जिसमें बताया गया कि मई 2014 में भाजपा ने जब सत्ता संभाली थी तो पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क ₹9.20 प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क ₹3.46 प्रति लीटर था। जो पिछले 8 सालों में भाजपा सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर पेट्रोल पर ₹18.70 और डीजल पर ₹18.34 कर दिया है। इस प्रकार डीजल पर 531% और पेट्रोल पर 203% एक्साइज ड्यूटी की बढ़ोतरी की गई है। इस प्रकार मोदी सरकार ने अकेले पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 8 सालों में 26 लाख करोड़ रुपया का मुनाफा कमाया है।
पिछले 2 सालों में पेट्रोल पर ₹29.02 और डीजल पर ₹27.58 प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य वर्ष 2014 में ₹410 प्रति सिलेंडर था। जो 8 सालों में मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को ₹539.50 प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया है।