केंद्रीय रेल राज्य मंत्री पहुंचे सरायकेला; कहा केंद्र की भाजपा सरकार राष्ट्र और जनहित के
लिए समर्पित…
सरायकेला: स्थानीय टाउन हॉल में लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रिय रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटील दानवे ने कहा कि केंद्र में वर्ष 2014 में जब पहली बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी तो सरकार ने पहले गरीबों के हित में योजनाएं चलाने को सोची इसी कडी में आज देश के 125 करोड़ जनसंख्या में 80 करोड़ गरीबों को तीन रू चावल व दो रू गेहुं दे रही है, यह सिर्फ केंद्र सरकार से ही संभव हो रहा है. केंद्र की सरकार गरीब हितैषी सरकार है। इसलिए सरकार गठन के साथ ही पहले गरीबों के हित में योजनएं चलाने की बात प्रधानमंत्री ने सोची है। इसी का परिणाम है कि सरकार ने स्वच्छ भारत का नारा देते हुए साढे बारह हजार की लागत से प्रत्येक घर में शौचालय बनाने का काम किया है. किसानों को प्रत्येक वर्ष खेती कार्य के लिए केंद्र सरकार ने छह हजार देने का कार्य कर रही है, इसके अलावे गरीबों को पक्का मकान भी दे रही है जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है. मंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार को गरीबों की सरकार करार देते हुए कहा कि कोरोना जैसी भयावह त्रासदी में भी सरकार ने लोगों को मुफ्त में अनाज देने का काम किया है। साथ ही कोरोना को देश में नियंत्रित करने का भी कार्य किया, इसलिए आगे भी मोदी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाना है। ताकि गरीबों के लिए इसी तरह योजनाएं चलायी जा सके. भाजपा नेता गणेश महाली ने संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के लिए चलायी जा रही अधिकांश योजना केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलायी जा रही है. राज्य की हेमंत सरकार में भ्रष्टचार का बोलबाला है, सरकार अपने वादे के अनुरूप कार्य नही कर रही है. कार्यक्रम को पुर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने संबोधित करते हुए राज्य की हेमंत सरकार को गरीब व किसान विरोधी करार दिया है. कहा कि किसानों को मिलने वाली राशि सरकार ने बंद कर दिया है. कार्यक्रम को मनोज कुमार चौधरी ने भी संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. जबकि छऊ गुरू गोपाल प्रसाद दुबे के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, जेबी तुबिद, अशोक षाड़ंगी, पुर्व मंत्री बड़कुवंर गागराई, पुर्व विधायक शशिभुषण सामड़, पुर्व विधायक गुरूचरण नायक, रमेश हांसदा,शकुंतला महाली,नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायत, ललन सिंह, निरंजन मिश्रा, मो मोजाहिद, पश्चिम सिंहभूम जिलाध्यक्ष सतीश पुरी,चामी मुर्मू, बद्री दारोघा के अलावे कई उपस्थित रहे।