Spread the love

मातृभाषा उड़िया विषय से मैट्रिक परीक्षा होती उतीर्ण करने वाले 20 मेधावी छात्र छात्राओं को उत्कल सम्मेलनी ने किया सम्मानित….

सरायकेला (संजय मिश्रा)  उत्कल सम्मेलनी द्वारा बुधवार को स्थानीय जगन्नाथ मंदिर सभागार में इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में मातृभाषा उड़िया विषय से पास करने वाले 20 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा सह उत्कल सम्मेलनी की सलाहकार सदस्या मीनाक्षी पटनायक मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही।

जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी तथा जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी राजा सिंहदेव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मीनाक्षी पटनायक ने कहा कि उड़िया भाषा संरक्षण की दिशा में उत्कल सम्मेलनी का प्रयास संतोषजनक है। इस क्षेत्र में उड़िया भाषा को ना सिर्फ संरक्षण किया जा रहा है।

बल्कि भाषा एवं संस्कृति को विकसित करने में उत्कल सम्मेलनी टीम हमेशा प्रयासरत रही है। कार्यक्रम में मनोज कुमार चौधरी एवं राजा सिंहदेव ने भी उड़िया भाषा तथा संस्कृति के संरक्षण को लेकर कार्य कर रहे उत्कल सम्मेलनी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उड़िया भाषा के संरक्षण की दिशा में उत्कल सम्मेलनी बेहतर कार्य कर रही है। झारखंड सरकार को भी इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। तथा आपसी तालमेल बनाते हुए कार्य करें तो और बेहतर परिणाम निकल सकती है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे उत्कल सम्मेलनी के जिला पर्यवेक्षक सुशील सारंगी ने कहा कि हमारी टीम भाषा तथा संस्कृति की संरक्षण को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। भाषा को संरक्षित करने के लिए उड़िया शिक्षक बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जिले के ओड़िया छात्रों से अपील किया है कि वे उड़िया भाषा को मातृभाषा के रूप में रखते हुए अध्ययन करें।

किसी प्रकार की परेशानी हो तो वे सीधे उत्कल सम्मेलनी टीम से संपर्क करें। कार्यक्रम में उत्कल सम्मेलनी के प्रखंड अध्यक्ष सुदीप पटनायक, उपाध्यक्ष चिरंजीवी महापात्र, सचिव राजा ज्योतिषी, परशुराम कवि, काशीनाथ कर, चंद्रशेखर कर, रीता रानी नंद एवं दुखु राम साहू द्वारा छात्रों को प्रशस्ति पत्र, डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements

You missed