Spread the love

समान कार्य के लिए समान वेतन देने सहित अन्य मांगों को लेकर

महिला गृह रक्षकों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया धरना

प्रदर्शन…

सरायकेला Sanjay : सरायकेला-खरसावां जिले के 206 महिला गृह रक्षकों द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन का लाभ देने समेत अन्य मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उनकी मांगों में राज्य के सभी होमगार्ड जवानों की ड्यूटी नियमित करने, सभी पोस्ट खोलने एवं गृह रक्षक को 365 दिन ड्यूटी देने समेत अन्य मांग शामिल है. बताया गया कि सरायकेला-खरसावां जिला में गृह रक्षको की संख्या करीब 1100 है।

Advertisements
Advertisements

मगर पोस्ट कम होने के कारण केवल 525 जवानो को ही ड्यूटी मिल पाती है। और बाकी गृह रक्षक बेरोजगर बैठे रहते हैं. महिला गृह रक्षक रेशमा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखण्ड उच्च न्यायालय के द्वारा होमगार्ड जवानों को समान कार्य का समान वेतन का लाभ देने का न्यायादेश पारित किया गया है. सरकार गठन से पूर्व भी होमगार्ड जवानों को समान कार्य का समान वेतन देने एवं डियुटी निश्चित करने का आश्वासन दिया गया था परन्तु अब तक आश्वासन के अनुरूप राज्य के होमगार्ड जवानों को लाभ नहीं मिल पाया है. वर्तमान में इस महंगाई के दौर में मात्र ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय भुगतान किया जाता है। जबकि होमगार्ड के जवान भी प्रतिदिन पुलिस के समान ही कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करते हैं। मौके पर लता कुमारी,रेशमा तियु, जयंती कुजूर, गुलापी मुंडा, संगीता पाडे़या, देवाबन्ती, राखी गुप्ता, सुनीता बेसरा व सुजाता सोय समेत अन्य उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed