Spread the love

8 करोड़ की लागत से 19 योजनाओं का हुआ कार्य प्रारंभ;

आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन एवं सिंहभूम

सांसद गीता कोड़ा ने किया भूमि पूजन……..

सरायकेला। राजनगर के प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित की जाने वाली सभी 19 योजनाओं का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन, सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, उपायुक्त अरवा राजकमल एवं आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

Advertisements
Advertisements

अपने उद्घाटन भाषण में उपायुक्त ने राजनगर प्रखंड में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित की जाने वाली 19 योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लगभग एक करोड़ की लागत से सोलर पेयजल आधारित सभी 16 योजनाओं, लगभग 1.5 करोड़ की लागत से भीमखांदा में अनाथ बच्चों के लिए हॉस्टल तथा लगभग 5.10 करोड़ की लागत से सोसोडीह में मिशो अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।


इसके पश्चात मंत्री चंपाई सोरेन एवं सांसद गीता कोड़ा द्वारा संयुक्त रुप से राजनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित की जाने वाली सभी 19 योजनाओं का भूमि पूजन किया गया। मौके पर सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से ही क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाएं लोगों के जीवन में बदलाव लाएंगी। क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा एवं सड़क सहित अन्य कई बिंदुओं पर सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

मंत्री चंपाई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन सरकार की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग और हर समाज के लोगों को एक साथ लेकर चलना, विकास कार्यों को प्रगति देना तथा अंतिम व्यक्ति ट्रैक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना ही सरकार का उद्देश्य है। सरकार राज्य के पिछड़े एवं वंचित परिवारों को मुख्यधारा में लाने तथा उन्हें बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा सहित अन्य योजनाओं से जोड़ने के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पेयजल, सड़क, शिक्षा, कृषि एवं स्वास्थ्य के लिए संचालित की जाने वाली योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से आगे आकर योजनाओं के लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा से समाज का विकास होगा।

इसलिए हर परिवार को बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने और साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार कार्य कर रही है। ताकि समाज के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्र का विकास हो सके। कार्यक्रम में राजनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed