Advertisements

बकरी को बचाने में युवक हुआ घायल,किया गया एमजीएम रेफर
सरायकेला Sanjay : सरायकेला कांड्रा मार्ग पर दुगनी के समीप शुक्रवार की शाम को घटी एक सड़क दुर्घटना में बकरी को बचाने में बाईक सवार बुरी तरह घायल हो गया.घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर निवासी करन बहादुर(25) अपनी पत्नी के साथ बाईक से चाईबासा जा रहा था.इसी क्रम में दुगनी के समीप रास्ते में अचानक से एक बकरी के आ जाने पर उसे बचाने के क्रम में बाईक सवार गिरकर जख्मी हो गया.घटना के बाद कांड्रा की तरफ से आ रहे पार्षद मालती देवी के बेटे मजदूर संगठन के जिला प्रभारी विष्णुदेव गिरी ने घायल युवक को अपनी बाईक से सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया.जिसके बाद चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया.
