Spread the love

जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने सिंचाई नाले का किया उद्घाटन; कहा अब किसानों को खेतों तक सुलभ हो सकेगा सिंचाई. . .

सरायकेला: जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने शनिवार को सरायकेला प्रखंड के पठानमारा पंचायत अंतर्गत हुडांगदा में सिंचाई नाला का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। यह सिंचाई नाला थोलको के सरकारी तालाब से बनाई गई है जिससे खेतों तक पानी पहुंच सकेगा। जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि इस सिंचाई नाला के बन जाने से किसानों के खेतों में समुचित पानी पहुंच सकेगा और किसान समृद्ध बनेंगे। उन्होंने कहा कि सिंचाई के अभाव में किसान खेती नही कर पा रहे थे परंतु इससे अब तालाब से खेतों तक नाला के माध्यम से पानी पहुंचेगा और किसान साल में तीन चार फसल उपजा पाएंगे। जिला परिषद के निधि से बनने वाली उक्त सिंचाई नाली के निर्माण होने से किसानों में खुशी की लहर देखी गई। इसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने रगरगी में डीप बोरिंग का भी उद्घाटन किया। डीप बोरिंग के बन जाने से ग्रामीणों को शुद्व पेयजल मिल सकेगा। यहां जिप अध्यक्ष ने ग्रामीणों की शिकायत पर संवेदक को पानी का नल अविलंब बदलने का निर्देश दिया। मौके पर पंचायत के जनप्रतिनिधि समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

You missed