Spread the love

प्रमंडल स्तरीय जनजातीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो में सरायकेला-खरसावां जिला और कबड्डी में पश्चिमी सिंहभूम जिला का रहा दबदबा . . .

सरायकेला : SANJAY

Advertisements
Advertisements

खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा आयोजित की जा रही कोल्हान प्रमंडल स्तरीय ग्रामीण स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत खेल गए खो-खो प्रतियोगिता में जहां बालक और बालिका वर्ग की प्रतिस्पर्धा में सरायकेला-खरसावां चैंपियन रही। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में पश्चिमी सिंहभूम की टीम विजयी रही। बुधवार को खेले गए पिट्टू प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका वर्ग में सरायकेला-खरसावां जिला विजेता रहा, जबकि पूर्वी सिंहभूम जिला ने उप विजेता बनने का गौरव हासिल किया। गिल्ली डंडा के बालक के दोनो वर्ग में पश्चिमी सिंहभूम ने खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता प्रतिभागियों को विजेता प्रतिभागियों को जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, खो-खो संघ के अखिलेश्वर प्रसाद, सुरेश चौधरी, पिट्टू संघ के बलराम महतो, गौतम कुमार ने पुरस्कृत किया।

Advertisements

You missed