9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर पीडीजे ने सभी संबंधित विभागों और अधिवक्ताओं संग की बैठक . . .
- सरायकेला : SANJAY
नालसा नई दिल्ली और झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय सरायकेला में आगामी 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने सभी सम्बन्धित विभागों तथा सरायकेला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में वादों का निष्पादन करने की दिशा में प्रयास करने को कहा। जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में बार एसोसिएशन सरायकेला के अध्यक्ष प्रभात कुमार, सचिव देवाशीष ज्योतिषी, वरीय अधिवक्ता केपी दुबे, अनिल सारंगी, आशीष सारंगी, नायकी हेंब्रम, कुणाल रथ, एके पाणी आदि अधिवक्ता गण सम्मिलित हुए। इनके अतिरिक्त बैठक में एक्साइज सुपरिटेंडेंट बिमला तिर्की, जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर समद, ट्रैफिक इंसपेक्टर राकेश कुमार आदि संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। सभी ने अधिक से अधिक वाद के निष्पादन के लिए पूर्ण प्रयास करने का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने आगामी 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल करने के लिए अधिक से अधिक वाद के निष्पादन हेतु पूर्ण प्रयास का आश्वासन दिया। बैठक में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुश्री कवितांजली टोप्पो भी उपस्थित रहीं।