Spread the love

कोरोना महामारी के पुनः बढ़ते हुए प्रसार के रोकथाम हेतु प्रखंड

स्तर पर तैयारी प्रारम्भ…

सरायकेला Sanjay । उपायुक्त के निर्देशानुसार वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी के पुनः संभावित प्रसार के रोकथाम हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी मृतुन्जय कुमार की अध्यक्षता मे प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोरोना महामारी के पूर्व के प्रभाव तथा वर्तमान परिस्थितियों पर विचार विमर्श करते हुए इसके रोकथाम हेतु तैयारी के रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में उपस्थित प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में कोरोना की जांच कीट उपलब्ध नहीं रहने के कारण जांच की कार्रवाई बाधित है।

जिसे दूर करने हेतु सर्वप्रथम जांच कीट तथा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की मांग जिला से करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कोरोना की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंस तथा मास्क के प्रयोग पर बल देते हुए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। साथ ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिना मास्क के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में अंचल अधिकारी सरायकेला, प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी सरायकेला, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरायकेला, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सीएससी सरायकेला, एमटीएस, एमपीडब्ल्यू, बीपीएम जेएसएलपीएस एवं प्रधान लिपिक सरायकेला प्रखंड उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed