Spread the love

प्राऊड मोमेंट: खरसावां की ललिता बोयपाई का अंडर-17 सैफ खेलों के लिए भारतीय टीम में हुआ चयन; ढाका के लिए हुई रवाना…

सरायकेला Sanjay : खरसावां की बालिका ललिता बोयपाई का अंडर-17 सैफ खेलों के लिए भारतीय टीम में चयन होने पर सरायकेला-खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने हर्ष व्यक्त किया है। खरसावां की ललिता भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश के ढाका के लिए रवाना हुई। 15 वर्षीय ललिता खरसावां के रुद्रपुर गांव निवासी दीनबंधु बोयपाई की चौथी पुत्री है। पिता दीनबंधु बोयपाई एक साधारण किसान हैं जबकि माता बुधनी बोयपाई एक गृहणी हैं।

ललिता अपनी चार बहन और एक भाई के साथ अपने माता पिता की चौथी संतान हैं। एक गरीब किसान होने के बावजूद उसकी बड़ी बहन आरती बोयपाई दुगनी अर्चनी अकादमी में तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं जबकि भाई गोमा को फुटबॉल का शौक है। आरती की अन्य बहने अभी पढ़ाई कर रही है। ललिता का शौक बचपन से ही फुटबॉल खेलने में रहा। वह जिले की टीम की जूनियर खिलाड़ी रही। वर्ष 2018 में झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी जेएसएसपीएस, रांची के लिए जिले के खिलाड़ियों का चयन हुआ तब ललिता सरायकेला-खरसावां जिले से चुनी गई।

वर्तमान में हुए वह रांची में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। शनिवार को ललिता अपनी भारतीय टीम के साथ ढाका के लिए रवाना हो गई। इसके पूर्व सरायकेला-खरसावां जिले के खिलाड़ी रिंकी कुजूर एवं नीलम खलखो मलेशिया में भारतीय टीम के हिस्सा रही है। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, कोच बलराम महतो और संजय सुंडी ने अपने प्रिय खिलाड़ी ललिता के साथ-साथ पूरी भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी है।

Advertisements

You missed