मुरुप में चौबीस प्रहर राधा गोविन्द संकीर्तन धुलौट के साथ हुआ सम्पन्न…
सरायकेला। सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत मुरुप गाँव स्थित हरि मन्दिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर चौबीस प्रहर राधा गोविन्द अखण्ड युगल नाम संकीर्तन रविवार को धुलौट के साथ सम्पन्न हुआ। उक्त अखंड युगल नाम संकीर्तन का आयोजन श्री श्री हरि संकीर्तन समिति, मुरुप के तत्वाधान में किया गया। योगदान दिए संकीर्तन मंडली में दीनबंधु दास ( तेतला), चितरंजन दास( टिकर), राजेन बनर्जी (टिकर), नरेन्द्र दास (जानुम पलासडीह), त्रिलोचन मण्डल (ईचाडीह), जयप्रकाश महतो (चौका) आदि दलों ने योगदान दिए। संकीर्तन से पुरा गाँव राधा गोविन्द के नाम गुंजता रहा। जिससे लोग हरि भक्ति में लीन हो गए।
इससे पुरे गाँव में भक्तिमय का माहौल बना रहा। संकीर्तन देखने के लिए सांसद अर्जुन मुण्डा के प्रतिनिधि जगत किशोर प्रधान, विधायक दशरथ गागराई के प्रतिनिधि मंगीलाल महतो, मुरुप पंचायत के मुखिया तापस महतो, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती अनिता प्रधान, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर महालिमोरुप के प्रधानाचार्य जयचंद प्रधान, एलआईसी एडवाइजर हेमसागर प्रधान, ग्राम प्रधान जीतमोहन महतो समेत मुरुप के आस पास गाँव के लोगों की भीड़ खराब मौसम के बावजुद उमड़ी रही। संकीर्तन के दौरान बीच बीच में बारिश होने की वजह से श्रद्धालुओं को दिक्कत होने पर भी डटे रहे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की सुख शांति व वैभव के लिए हरि मंदिर में स्थापित राधाकृष्ण मुर्ति की पुजा अर्चना की। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
कमेटि द्वारा भंडारा का आयोजन कर श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया। भंडारा में भीड की वजह से तांता लगा रहा। उक्त संकीर्तन को सफल बनाने में श्री श्री संकीर्तन समिति मुरुप के बिप्रोसेन प्रधान, मणी प्रधान, कुथलु प्रधान, आनंद प्रमाणिक, विरेश प्रमाणिक, कुँवर प्रधान, अजीत प्रधान, रुद्र प्रधान, गोमहा ग्वाला, विवेकानंद प्रधान, गोराचांद हो, किरन हो, निर्मल प्रधान, नंदकिशोर प्रधान समेत गाँव के सभी लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।