Spread the love

शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्यों के संभावित खरसावां आगमन को लेकर उपायुक्त ने स्थानीय विधायक के साथ खरसावां शहीद स्थल का किया निरीक्षण; समिति के साथ की बैठक . . .

  • सरायकेला : SANJAY

आगामी 1 जनवरी को खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सहित राज्य के कई मंत्री व विधायक शहीदों के मजार पर आने के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर शहीद पार्क खरसावां परिसर में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के द्वारा शहीद स्मारक समिति सदस्यों तथा विभिन्न राजनितिक दल के सदस्यों के साथ बैठक किया गया। बैठक में आगामी 1 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर बिंदुवार चर्चा कर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान तैयारियों के मद्देजर बिंदुवार चर्चा कर खरसावां शहीद वेदी पर पारंपरिक विधि विधान के तहत पूजा-अर्चना करने, चांदनी चौक से आर.सी.डी गेस्ट हॉउस तक किसी भी राजनितिक दल का तोरणद्वार एवं बैनर ना लगाने, आवगमन हेतू अलग-अलग व्यवस्था रखने, लोगों के सहूलियत को देखते हुए दो जगह जूता चपल स्टैंड बनाने, सभी मुख्य मार्ग में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने तथा शहीद पार्क के अंदर जुता-चप्पल पूर्णतः वर्जित रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे समिति के द्वारा तीन सौ वॉलिंटियर्स तैनात करने, पार्क की साफ-सफाई, बेरीकेटिंग, पार्क के आस-पास साफ सफाई, पार्क के समीप पेयजल तथा चलन्त शौचालय की व्यवस्था करने समेत विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के पश्चात खरसावां विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के द्वारा शहीद वेदी, शहीद पार्क, मुख्य द्वार समेत विभिन्न बिन्दुओं का स्थल निरिक्षण कर जायजा ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Advertisements

You missed