आरकेएफएल में मजदूर बिंदेश्वरी दुबे की मौत की चर्चा राज्य की राजधानी रांची में भी, 13 लाख 50 हजार और परिजन को नौकरी पर बनी सहमती …
आदित्यपुर (ए के मिश्रा) आरकेएफएल में बिंदेश्वरी दुबे की मौत की चर्चा जिला से लेकर राज्य की राजधानी में भी श्रमिक विभाग के पदाधिकारियों में होने लगी है। सरायकेला खरसावां जिले के के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के आरकेएफएल प्लांट 3-4 काम के दौरान ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर के मौत का मामला गरमा गया है । घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर यूनियन के पदाधिकारी एवं सहकर्मी मजदूरों में आक्रोश भड़क उठा शव के साथ गेट पर रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है और 2000000 रुपए और एक परिवार की नौकरी की मांग किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर आईटी थाना क्षेत्र के बाबा आश्रम निवासी बिंदेश्वरी दुबे कंपनी में बतौर ठेका मजदूर के रूप में कार्यरत है. जहां काम के दौरान ऊंचाई से गिरकर मौत हो गया है। आक्रोशित परिजन शव के साथ कंपनी पहुंचे जहां गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की 2000000 रुपए और एक सदस्य की नौकरी की मांग की, मृत मजदूर के परिजन और कंपनी प्रबंधन और मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों और अधिकारियों आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन सिंह की उपस्थिति के बीच वार्ता सपन्न हुई । वार्ता में कम्पनी ने मृतक की परिवार को 13 लाख 50 हजार रूपये और परिजन को एक नौकरी के साथ 50 हजार रूपये नगद दह संस्कार पर सहमती वनी ।
वही श्रम विभाग के पदाधिकारी भी राजधानी से लेकर जिले तक का सभी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं और अपने स्तर से जांच कर करवाई कर रहे हैं ।
