Spread the love

डीड राइटरो ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कहा…..

तानाशाही रवैया अपना रहे हैं जिला निबंधक….

सरायकेला: जिले के सभी दस्तावेज नवीसो एवं सहायको ने जिला अवर निबंधक पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभी डीड राइटरों ने सूबे के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि निबंधन कराने के नाम पर जिला निबंधन पदाधिकारी द्वारा बहुत अधिक राशि की मांग की जा रही है।

Advertisements

जिससे निबंधन कराने पहुंच रहे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि अतिरिक्त पैसा नहीं देने पर जमीन रजिस्ट्री में अवर निबंधक द्वारा तमाम कागजात के नाम पर परेशान किया जा रहा है। जिससे दूर दराज से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और बगैर जमीन रजिस्ट्री किये ही वापस लौटना पड़ रहा है। डीड राइटरो ने बताया कि वे इस संबंध में जिले के डीसी को 25 जनवरी को ज्ञापन सौंपकर अवगत करा चुके है। लेकिन अब तक कोई कारवाई नही हुई है।

बताया गया कि मामले में जल्द कोई सकारात्मक कदम उठाया जाए नही तो सभी डीड राइटर सामूहिक रुप से जमीन रजिस्ट्री का कार्य बंद करते हुए निबंधन कार्य रोक देंगे। मौके पर एन एन ज्योतिषी,अमिताभ मुखर्जी,दुलाल सामल,निरंजन महतो,विजय प्रधान,आर के प्रधान व महेश्वर सामल समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed