Spread the love

स्नेक कैचर राजा बारिक ने छह फीट लंबे जहरीले धामिन सांप को आवासीय मकान से रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा…

सरायकेला/ संजय मिश्रा । मंगलवार की सुबह फायर स्टेशन ऑफीसर ऋषि कुमार तिवारी के सरकारी आवास पर रेक पर रखे कपड़ों के बीच जहरीला 6 फीट का धामिन सांप दिखने से दहशत और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय स्नेक कैचर सर्प मित्र राजा बारिक को दी गई।

मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर राजा बारिक में तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद जहरीले 6 फीट के उक्त धामिन सांप को रेस्क्यू करने में सफलता पाई। जिसके बाद राजा बारिक में रेस्क्यू किए गए धामिन सांप को सुरक्षित ले जाकर उसके प्राकृतिक आवास पठानमारा के समीप स्थित जंगल में छोड़ दिया गया।

मौके पर सर्प मित्र राजा बारिक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सांप मूल रूप से शांतिप्रिय जीव है। जो उनके लिए मौसम के प्रतिकूल होने की दशा में और भोजन के लिए बाहर दिखते हैं। बिना अनावश्यक रूप से छेड़छाड़ किए सर्प आक्रमक नहीं होते हैं। इसलिए सांप दिखने की स्थिति में बिना छेड़छाड़ किए इसकी सूचना जानकार सर्पमित्र को दिया जाना चाहिए। ताकि उसकी जीवन रक्षा करते हुए उसे रेस्क्यू कर उसके प्राकृतिक आवास में पहुंचाया जा सके।