Spread the love

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत विद्यालयों का होगा सामाजिक अंकेक्षण; हुआ जिला स्तरीय कार्यशाला  . . .

  • सरायकेला संजय

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत होने वाले विद्यालयों के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में एडीपीओ प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यशाला में फील्ड मैनेजर रंजीत पति ने प्रशिक्षण दिया। जिसमें एपीओ सुभाष हेंब्रम, एपीओ राजीव केसरी और एपीओ अमर प्रकाश टूटी सहित सभी प्रखंडों से आए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड साधन सेवी को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें पोषक क्षेत्र में बच्चों की संख्या, विद्यालय में मध्यान्ह भोजन प्रबंधन के विषय में जानकारी, रसोईया सह सहायिका से संबंधित सूचना, मूलभूत संसाधन एवं मध्यान्ह भोजन संबंधित आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन, दस्तावेजों का अंकेक्षण, मध्यान्ह भोजन से संबंधित स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सुरक्षा, पारदर्शिता का पालन, संचालन एवं निगरानी एवं टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में मध्यान्ह भोजन संचालन की स्थिति के संबंध में बताया गया।

Advertisements

You missed