आंदोलनरत स्वास्थ्य सहियाओं ने सदर अस्पताल के समक्ष शुरू की अनिश्चितकालीन आमरण अनशन…
सरायकेला Sanjay। स्थायी वेतन समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत स्वास्थ्य सहियाओ ने शुक्रवार से सरायकेला सदर अस्पताल के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की शुरुआत की है। झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ के बैनर तले 23 जनवरी से पूरे राज्य भर में 42000 सहिया अपने मांगों के समर्थन में सहिया आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार से सरायकेला जिले में भी सैकड़ों सहियाओ ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की शुरुआत की है। इनके प्रमुख मांगों में प्रोत्साहन राशि के बदले 18 हजार प्रति माह वेतनमान, 50 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, सहिया साथी के कार्य दिवस 30 दिन के साथ 24 हज़ार वेतनमान, पीएफ की सुविधा समेत 15 सूत्री मांग शामिल है। आंदोलनरत सहियाओं ने बताया कि स्वास्थ्य योजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा करने में इनकी भूमिका है बावजूद इसके इनकी अनदेखी सरकार द्वारा की जा रही है। अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आरती सिंह, यासमीन खातून, रोमा, गीता, आशा, अर्चना, मिष्टी गौरी के नेतृत्व में किया जा रहा है।