Spread the love

रथ यात्रा से पूर्व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए ढाहा जाएगा प्राचीन खनिज भवन . . .

सरायकेला संजय

Advertisements
Advertisements

सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के कंसारी टोला स्थित रजवाड़े के जमाने का तत्कालीन खनिज भवन जर्जर अवस्था में पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है। मुख्य सड़क के किनारे स्थित होने के कारण आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए भी उक्त प्राचीन खनिज भवन खतरे का संकेत दे रहा है।

सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय द्वारा उक्त खंडहर हो चुके प्राचीन खनिज भवन को ढाहने कवायद की गई। परंतु प्रक्रिया के चलते देर होता देख विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने आगामी रथ यात्रा को देखते हुए उक्त मार्ग से महाप्रभु श्री जगन्नाथ के रथ के गुजरने के दौरान श्रद्धालुओं के लिए संभावित खतरे को देख मामले को मंत्री चंपाई सोरेन के संज्ञान में लाया।

जिसके बाद उक्त प्राचीन खनिज भवन ढाहने की कवायद तेज की गई। विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने बताया कि आगामी रथ यात्रा से पूर्व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए उक्त प्राचीन खनिज भवन को ढाह दिया जाएगा। ताकि प्राचीन खंडहर नुमा खनिज भवन के ढहने से होने वाली संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।

Advertisements

You missed