Spread the love

मामला सरायकेला के आभूषण व्यवसाय से लाखों की छिनतई का; सरायकेला पुलिस खंघाल रही सीसीटीवी फुटेज; घटना के 36 घंटे बाद भी सरायकेला पुलिस के हाथ खाली . . .

  • सरायकेला : SANJAY 

सरायकेला के आभूषण व्यवसायी अरुण कुमार राना की रेकी तीन दिनों से एक बाइक सवार युवक कर रहा था। इन तीन दिनों में व्यवसायी कितने बजे दुकान बंद करता हैं। उसके बाद किस रास्ते से वे अपने घर जाते हैं। इसकी जानकारी होने के बाद स्वर्ण व्यवसायी को गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बनाया। हालांकि घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं। पुलिस ने दुकान व अन्य प्रतिष्ठानों में लगाए गए सीसीटीवी को खंगाला लेकिन छिनतई कर भाग रहे युवकों के स्कूटी के नंबर की पहचान नहीं हो पाई। स्वर्ण व्यवसायी अरुण कुमार राना ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ सोने व चांदी के आभूषण की छिनतई करने का आरोप लगाते हुए सरायकेला थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

अरुण कुमार राना ने बताया है कि वह प्रतिदिन रात को अपने दुकान में रखे सोना व चांदी का आभूषण लेकर अपने घर जाता है और दूसरे दिन सुबह वही आभूषणों से भरा बैग लेकर दुकान पहुंचता है। बताया गया कि सरायकेला थाना क्षेत्र के गोपी होटल चौक के समीप स्कूटी सवार दो युवकों ने स्वर्ण व्यवसायी अरुण कुमार राना से सोने व चांदी के जेवरातों से भरा बैग छीन कर मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे फरार हो गए थे। जिसमें लाखों रुपये के सोने व चांदी के आभूषण थे। सरायकेला मुख्य बाजार के पुराने बस स्टैंड चौक में अरुण कुमार राना की सोना चांदी की दुकान है।

मंगलवार की रात अपनी दुकान बंद कर दो बैग में सोने व चांदी के आभूषण रखकर वे अपने घर स्कूटर से जा रहे थे। जैसे ही वे अपने घर के समीप पहुंचे उन्होंने अपने बेटी को फोन कर दरवाजा खोलने के लिए कहा। इतने में स्कूटी सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और बैग छीनने लगे। अरुण कुमार राना ने जब इसका विरोध किया तो उच्चकों उसे धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और स्कूटी के पीछे बैठे युवक ने व्यवसायी से दोनों बैग छीन लिया और संजय चौक होते हुए फरार हो गए। सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कि पुलिस ने व्यवसायी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार करेगी।

Advertisements

You missed