Spread the love

1 जनवरी 2023 को होने वाले खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम

की तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा….

सरायकेला Sanjay  आगामी एक जनवरी 2023 को होने वाले खरसावां शहीद दिवस की तैयारी का जायजा लेने जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, डीएसपी हेड क्वार्टर चंदन कुमार वत्स, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां एवं अन्य विभागीय पदाधिकारियों के साथ शहीद पार्क खरसावां पहुँचे। निरीक्षण के क्रम मे आगामी एक जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित आगमन कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का भी जायजा लिया गया।

Advertisements

इस दौरान उपायुक्त ने हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल, पार्क परिसर एवं पार्किंग इत्यादि का निरीक्षण कर शहीद पार्क में किये जा रहे साफ सफाई, रंग- रोगन व पौधारोपण कार्य के प्रगति लाने, शौचालय की साफ सफाई एवं आम जनों के सहूलियत को लेकर आवश्यक साइनेज बोर्ड लगाने समेत कई निर्देश दिए। हाई स्कूल खरसावां परिसर में बनाए जा रहे हेलीपैड स्थल के निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने स्पोर्ट्स परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से वार्ता कर उनके कुशलक्षेम जाना। उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को खिलाड़ियों के आवासीय परिसर की साफ सफाई कराने एवं शौचालय को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

शहीद पार्क में श्रद्धांजलि देने के लिये पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो तथा सभी शहीदों को अच्छी तरह से श्रद्धांजलि दे सकें साथ ही यातायात परिचालन को लेकर समिति सदस्यों के सर्वसहमति से एंट्री एवं एग्जिट गेट में बदलाव करने, माईकिंग की व्यवस्था करने एवं आवागमन हेतु अलग अलग ब्रीकेटिंग लगाने के निर्देश दिए गए।

Advertisements

You missed