Spread the love

बालू चोरी पर अविलंब रोक लगाए पर जिला प्रशासन; नहीं तो

होगा आंदोलन: विजय महतो…

सरायकेला Sanjay । भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने प्रेस बयान जारी कर जिले भर में हो रहे बालू चोरी पर जिला प्रशासन सहित माइनिंग विभाग पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा है कि पूरे जिले भर के नदियों से रात के वक्त अवैध तरीके से दुबारा बालू का उठाव बिना प्रशासन के मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन अपराधी प्रवृत्ति के दबंगों के माध्यम से संगठित तरीके से बालू का अवैध कारोबार करवा रहा है। अखबारों तक में खबरे छपती है फिर भी किसी के कानों पर जू तक नहीं रेंगता है और बालू चोर बेखौफ है।

विजय महतो ने यह भी आरोप लगाया कि बालू के पैसे का बंदरबांट काफी ऊपर तक हो रहा है। उन्होंने स्थानीय विधायक को भी इसमें से हिस्सा मिलने का अंदेशा जताया है। उन्होंने कहा है कि अवैध कारोबारियों को संरक्षण प्राप्त है। विजय महतो ने कहा है कि एक तरफ राज्य की हेमंत सरकार बालू घाटों का बंदोबस्ती नही कर रही है। जिसकी वजह से प्रधानमंत्री आवास सहित अनेकों सरकारी योजनाएं प्रभावित हो रही है। तो दूसरी ओर सरकार खुद अप्रत्यक्ष तरीके से बालू चोरी करवा के अपने ही राजस्व का नुकसान कर रही है। हेमंत सोरेन सरकार ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार है जो अपने ही सरकार का राजस्व चुरा रही है। विजय महतो ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अविलंब बालू चोरी करने वालो पर कार्रवाई करते हुए बालू की चोरी बंद करवाए। वरना भाजपा चुप नही बैठने वाली। जिला भाजपा बालू चोरी के खिलाफ आंदोलन करने के वास्ते सड़को पर उतरने को बाध्य होगी। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है।

Advertisements

You missed