Spread the love

राज्य का पहला बार जहां महिला अधिवक्ताओं को मेटरनिटी

बेनिफिट का प्रावधान जिला बार में…

सरायकेला  Sanjay : जिला बार एसोसिएशन के तत्वाधान में शनिवार को बार भवन में अधिवक्ता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट राज कुमार मिश्रा, एडीजे द्वितीय कनकन पट्टादार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, वरीय अधिवक्ता गोलक बिहारी पति, सचिव देवाशीष ज्योतिषि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि सरायकेला बार अधिवक्ताओं के विकास के लिए लगातार काम कर रहा है। यह झारखंड का पहला बार हैं जहां महिला अधिवक्ताओं को मेटरनिटी बेनिफिट में दस हजार एवं अधिवक्ताओं के अधिकतम दो बेटियों की शादी में बार से सहयोग करने का प्रावधान अप्रैल 2022 में पास किया गया। जिला बार एसोसिएशन के भवन के लिए जमीन के लिए सरकार ने प्रस्ताव मांगा है जो उपायुक्त के यहां लंबित है। जिस पर पीडीजे से पहल करने की अपील की गई। नए वर्ष के लिए सभी अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन की ओर से डायरी एवं पेन बांटा गया।

इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव भीम सिंह कुदादा, लाइब्रेरी सचिव निर्मल कुमार आचार्या, सुश्री पुष्पा दास, लोकनाथ केसरी, सीजेएम मंजू कुमारी, सचिव डीएलएसए कुमार क्रांति प्रसाद, एसीजेएम कवितांजलि टोप्पो, एसडीजेएम सुशील कुमार पिंगुआ, वरिष्ठ अधिवक्ता केपी दुबे, आशीष पात्रा, जलेश कवि, सुबोध हाजरा, नायकी हेंब्रम, अनिल सिंह, दुर्गा चरण जोंको, शेफाली मंडल, दशरथ महतो, काशीनाथ महतो, भीम महतो, लखींद्र नायक,, रिंकू सिन्हा सहित न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed