तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन,
जिप अध्यक्ष ने पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों की हौसला
अफजाई की…
सरायकेला Sanjay । सरायकेला प्रखंड के बेड़ाडीपा मैदान में आदिवासी सरना मार्शल क्लब हेंसा नामाडीह के तत्वाधान आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं की कमी जिले में नहीं है। आवश्यकता है कि एक अच्छा प्लेटफार्म मंच प्रदान कर ऐसे प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्रदान किया जाए। खेलों में अच्छा केरियर बनाए जाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और मेहनत से किया हुआ प्रयास हमेशा सफलता दिलाता है।
इस अवसर पर उन्होंने पहले दिन के विजेता टीमों में प्रथम स्थान पर रहे विशाल ब्रदर को ₹15000, द्वितीय स्थान पर रहे संतोष स्पॉटिंग को ₹10000, तृतीय स्थान पर रहे गेस्ट हाउस को ₹7000 और चौथे स्थान पर रहे रूल ब्रेकर को ₹7000 पुरस्कार राशि प्रदान की। इसी प्रकार समापन दिवस पर महिला वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे कालागुजु फुटबॉल क्लब को ₹5000, द्वितीय स्थान पर रहे न्यू खिलाड़ी बांडासाई को ₹3000, तृतीय स्थान पर रहे आशूरा फुटबॉल क्लब को ₹2000 और चौथे स्थान पर रहे एबीसी पूरुनिया को ₹2000 पुरस्कार राशि प्रदान की। समापन दिवस की फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे मिस्टी स्पॉटिंग को ₹14000 और द्वितीय स्थान पर रहे अजनबी फुटबॉल क्लब को ₹10000 की पुरस्कार राशि प्रदान की। मौके पर आयोजक कमेटी के सभी सदस्यों ने टूर्नामेंट का सफल संचालन किया।
