बिहार रफिया कंपनी के मजदूरों ने श्रम अधीक्षक से वेतन और
सेटलमेंट दिलाने की लगाई गुहार….
आदित्यपुर(ए के मिश्र) सरायकेला खरसावां जिले की आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के गम्हरिया उषा मोड़ के समीप बिहार रफिया कंपनी के मजदूर इन दिनो भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। कंपनी प्रबंधन की बार-बार दिए जा रहे आश्वासन और पेमेंट और सेटलमेंट नहीं करने से आजिज होकर मजदूरों ने सरायकेला खरसावां के श्रम अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा से कंपनी प्रबंधन से पेमेंट और सेटलमेंट दिलाने की गुहार लगाई है। मजदूरों ने सरायकेला खरसावां के श्रम अधीक्षक के कार्यलय में मिलकर अपनी दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि मेरे पूरे परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। कंपनी बार-बार लेयफ के नाम पर मजदूरों को आश्वासन देकर परेशान और प्रताड़ित कर रही है ।ना पेमेंट ही दे रही है ना सेटलमेंट ही कर रही है।
यूनियन के पदाधिकारी भी कंपनी के भाषा ही बोलते हैं। ऐसे में हम मजदूरों को श्रम कानून के तहत न्याय दिलाते हुए, हम लोगों को वेतन और सेटलमेंट दिलाया जाए। मजदूरों ने अपनी बात को श्रम अधीक्षक से रखते हुए कहा कि हम सभी मजदूर लगभग 22– 23 वर्षों से बिहार रफिया कंपनी में लगातार काम करते आ रहे हैं। लेकिन कंपनी प्रबंधन अब हम लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है। लगभग 70 दिनों से हम लोगों को बैठाया गया है। कंपनी प्रबंधन हमारी बात नही सुनती है, और ना ही हमारे यूनियन के पदाधिकारी। ऐसे में अब हम मजदूर को श्रम कानून के तहत न्याय दिलाने, वेतन दिलाने, और सेटलमेंट कराए ,जाने की मांग मजदूरों द्वारा किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रम अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा द्वारा कंपनी प्रबंधन को नोटिस कर करवाई करने वेतन दिलाने एवं सेटलमेंट कराने की बातें कही है। श्रम अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा ने संवाददाता को बताया कि हर हाल में मजदूरों को न्याय मिलेगा उनका हक दिलाया जाएगा।