सरायकेला (दीप) : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत पूड़ीसिल्ली से पांच ट्रकों को जब्त किया गया है. जिले के एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. बताया जाता है, कि पांचों ट्रकों में मवेशी खचाखच लदे हुए थे. सभी ट्रकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पांचो ट्रक यूपी से कोलकाता जा रही थी. इसी क्रम में ट्रक में मवेशियों को अवैध रूप से लेकर कांदरबेड़ा के रास्ते प्रवेश करने की सूचना मिलने पर जिले के एसपी ने कांड्रा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर ट्रकों को जब्त करने का निर्देश दिया. जिसके बाद कांड्रा थाना प्रभारी दलबल के साथ पांचों ट्रकों की घेराबंदी में जुट गए. और सभी ट्रकों का पीछा करते हुए सभी को कपाली ओपी अंतर्गत पूड़ीसिल्ली के समीप रोकने में कामयाब हुए. हालांकि सभी ट्रक चालक खुद को घिरा देख अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले जिसके बाद कपाली ओपी पुलिस के सहयोग से सभी ट्रकों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है बताया जाता है कि 5 और ट्रकों में लगभग डेढ़ सौ मवेशी हैं. जिन्हें यूपी से कोलकाता ले जाया जा रहा था.
Advertisements
Advertisements