Spread the love

रंगारंग आगाज के साथ शुरू हुआ दो दिवसीय झारखंडी विलुप्त परंपरा, कल संस्कृति एवं खेलकूद कार्यक्रम-2023 . . .

  • सरायकेला : SANJAY 

त्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहे ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी कोलाबीरा के तत्वावधान दो दिवसीय झारखंडी विलुप्त परंपरा, कला संस्कृति एवं खेलकूद कार्यक्रम 2023 का रंगारंग आगाज के साथ शुभारंभ किया गया।

Advertisements
Advertisements

ग्रामीण फुटबॉल अकैडमी कोलावीरा के संस्थापक एवं प्रमुख तथा पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सह जिला परिषद सदस्य और खूंटी लोक सभा क्षेत्र के खेल प्रकोष्ठ सांसद प्रतिनिधि शंभू मंडल के नेतृत्व में कोलाबीरा फुटबॉल ग्राउंड में शुभारंभ किए गए उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री छुटनी महतो एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़ मलखान सिंह उपस्थित रहे।

उपस्थित अतिथियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पणकर विधिवत रूप से आयोजन का शुभारंभ किया गया। मौके पर उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों और कलाकारों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए शंभू मंडल ने उपस्थित सभी जनों को और जिले वासियों को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आयोजन के माध्यम से प्रयास है कि विलुप्त हो रही परंपरा कला एवं संस्कृति को जागृत करके संरक्षित किया जाए। इस अवसर पर बच्चों, युवाओं, वृद्ध जन, महिला एवं पुरुष तथा विवाहित महिलाओं के बीच विभिन्न वर्ग के खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

साथ ही भुआंग नाच, पहाड़ी नाच और बराभूम, सिंहभूम, सरायकेला एवं खरसावां शैली में मनमोहक छऊ नृत्य का प्रदर्शन कलाकारों द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण फुटबॉल अकैडमी के सभी सदस्यों ने आयोजन का सफल संचालन किया। मौके पर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में दर्शक फुटबॉल ग्राउंड में मौजूद रहे।

Advertisements

You missed